लखनऊ 24 जनवरी 2023: लखनऊ नगर निगम में नौकरी दिलाने के संबंध में ठगी करने का मामला थमने का नाम नही ले रहा। अभी विगत माह ही नौकरी दिलाने के संबंध में ठगी का मामला प्रकाश में आया था। जिसमे गृहकर जीआईएस सर्वे करने वाली कंपनी के 3 कर्मचारियों के विरुद्ध आरोप लगाया गया था। परन्तु मामले को दबा दिया गया था।
अब नौकरी दिलाने के लिए में ठगी करने का एक और मामला प्रकाश में आया है। जिसमे लखनऊ नगर निगम में नौकरी दिलाने के लिए 5 लाख की ठगी की गयी। जिसके संबंध में बस्ती निवासी चंद्रभान ने 5 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें 2 आरोपी लखनऊ के हैं।
वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने कार्यवाही शुरु करते हुए लखनऊ नगर निगम में वार्ड परिक्षेत्र क्लर्क पद पर नियुक्त किये जाने का जारी पहचान पत्र नगर निगम में भेजकर संबंधित मामले में सूचना मांगी है।
चन्द्रभान के अनुसार,21 नवंबर को बस्ती के विजय कुमार एवं मनोज कुमार से भेंट हुई। दोनों शासन में अपनी उची पहुँच का हवाला देते हुए लखनऊ नगर निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख रूपये ठग लिए। बहुत समय पश्चात भी नौकरी न मिलने पर छानबीन की। जिसमे मालूम हुआ कि, दोनों ने झूठा भरोसा देकर अन्य कई लोगों को भी ठगा है।
45 दिन प्रशिक्षण कराकर लिए रूपये
वाल्टर ठाणे की पुलिस द्वारा नगर निगम को भेजे गये पत्र में आरोपित वाल्टरगंज के रहने वाले विजय कुमार, ओंसापुर के रहने वाले मनोज कुमार, चिल्ल्लावा के फर्रुखाबाद के रहने वाले अमित, देवरिया थाना क्षेत्र रामपुर कारखाना स्थित बरपार के गौरव मणि त्रिपाठी, एवं इंद्रा नगर थाना क्षेत्र के श्याम बिहार कालोनी के शशांक श्रीवास्तव के संबंध में सूचना मांगी गयी है
इन के विरुद्ध आरोप है कि, ये शातिर गैंग तैयार कर बेरोजगारों को ठग रहे हैं। किसी से 6 तो किसी से 8 लाख रूपये तक ठगे हैं। इन्होने लखनऊ नगर निगम में वार्ड परिक्षेत्र क्लर्क पद पर जाली नियुक्ति कराकर फर्जी पहचान पत्र देकर, फर्जी प्रशिक्षण कराकर रुपया ठगे हैं।
ये भी पढ़े
सी सी टीवी कैमरों की देखरेख में करायी जाएगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं, प्रतिदिन निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर DIOS को देनी होगी।
हवाई अड्डे का संचालन 23 फरवरी से 11 जुलाई तक बंद, रात्रि 9.30 बजे से प्रातः 6 बजे तक किया जायेगा कार्य विस्तार