लखनऊ 24 जनवरी 2023: यात्रियों की सुविधा हेतु हवाई अड्डे पर रनवे का विस्तार किया जा रहा है। जिसके लिए अमौसी हवाई अड्डे पर रात का संचालन बंद करने की तैयारी की जा रही है।
हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा लिए गये फैसले के अनुसार, 23 फरवरी से रात 9.30 बजे से 11 जुलाई प्रातः 6 बजे तक साढ़े चार माह हेतु रात का संचालन पूर्णतयः बंद किया जायेगा। रात में रनवे विस्तार का कार्य किया जायेगा एवं दिन में संचालन किया जायेगा। एसोचैम नेशनल काउंसिल ऑन सिविल एविएशन एंड एयरपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 25 मिलियन श्रेणी के अंतर्गत साल का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डा घोषित किया था।
अफसरों के अनुसार, इस विस्तार में हवाई अड्डे पर 3 और लिंक टैक्सीवे बनाया जायेगा एवं रनवे के सिरों को अपग्रेड करने के अतिरिक्त उचित एयरसाइड संचालन क्षमता हेतु अन्य संबंधित सुधर के काम कराये जायेगे।
1 दर्जन से अधिक फ्लाईटों पर पड़ेगा प्रभाव
सूत्रों के अनुसार, रात्रि में दिल्ली, मुंबई,सहित विदेशोंसे आने वाली 1 दर्जन से अधिक फ्लाइटें न तो उडान भर पाएंगी न ही उनकी लैंडिंग होगी। इसमें अनेक साप्ताहिक फ्लाइटें सम्मिलित हैं।
ये भी पढ़े
मुंबई पुलिस बनकर फर्जी एफआईआर की फोटो व्हाट्सएप पर भेजी,जेल जाने से बचाने हेतु महिला से ठगे 10 लाख।
अमीनाबाद में तनाव , 2 धर्मो के लोगों में मारपीट, 4 घायल।