लखनऊ 23 जनवरी 2023: मीनाबाद के मौलवीगंज क्षेत्र में शनिवार रात्रि में धार्मिक नारेबाजी से माहौल गर्म हो गया एवं 2 धर्मों के लोग आमने सामने आ गये। दोनों गुटों में मारपीट के पश्चात हंगामा हुआ। इसी समय घटनास्थल पर अनेक थानों की पुलिस फ़ोर्स एवं अफसर पहुँच गये। जिन्होंने लाठी पटककर भीड़ को तितर बितर किया। माहौल को मद्देनजर काफी तादात में पुलिस फ़ोर्स एवं PAC लगायी गयी है।
नशेबाजी के संबंध में 2 गुटों में मारपीट और हंगामा
मौलवीगंज में शनिवार रात्रि में 2 धर्मों के कुछ युवकों में नशेबजी के कारण कहासुनी हुई। दोनों गुटों में मारपीट व गाली गलोच होने पर दोनों गुटों के समर्थक वहां पहुच गये। जिसके कारणमाहौल गर्म हो गया। मारपीट में 4 लोग घायल हुए हैं। मारपीट की जानकारी मिलने पर अमीनाबाद, कैसरबाग, नाका, वजीरगंज, हजरतगंज, चौक, बाजारखाला सहित अनेक थानों की पुलिसफ़ोर्स एवं अफसर पहुँच गये जिसके पश्चात पुलिस ने लाठियां पटककर एवं समझा बुझा कर सभी को शांत कराया।
कुछ व्यक्ति कर रहे माहौल ख़राब करने का प्रयास
एडीसीपी मध्य राजेश श्रीवास्तव के अनुसार, अभी किसी तरफ से तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। तहरीर के अनुसार कार्यवाही होगी। कुछ लोगों द्वारा सड़क किनारे खड़े होकर शराब पीने पर टोकने के कारण मारपीट हुई थी। स्थिति नियंत्रण में है। इंस्पेक्टर अमीनाबाद के अनुसार, कुछ लोग माहौल ख़राब करने का प्रयास कर रहे थे। प्रकरण से संबंधित कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जाँच की जा रही है। शीघ्र ही प्रकरण से संबंधित अन्य लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़े
⇒लयू दीक्षांत: हास्पिटलों के बाहर मास्क बेचने वाले पिता की बेटी ने जीते 3 स्वर्ण पदक।
⇔घाटे के कारण परिवहन निगम की बसों के किराये में वृद्धि, देखिए कितनी वृद्धि होगी।
⇒केजीएमयू के चिकित्सकों के इस्तीफे दिये जाने का सिलसिला जारी, एक चिकित्सक का इस्तीफा, दुसरे को किया गया बर्खास्त