लयू दीक्षांत: हास्पिटलों के बाहर मास्क बेचने वाले पिता की बेटी ने जीते 3 स्वर्ण पदक।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 22 जनवरी 2023: दीक्षांत समारोह में 3 स्वर्ण पदक जीतने वाली इकरा रिजवान वारसी के पिता रिजवान पूर्व में स्प्रे पेंटिंग का कार्य करते थे। कोविड के समय नौकरी छुट जाने के पश्चात हास्पिटलों के बाहर घूमकर मास्क बेचने लगे। सिर्फ इसी कमाई से घर का गुजारा होता है।

इकरा को पंडित देवी सहाय मिश्रा स्वर्ण पदक, श्रीमती श्याम कुमारी हुक्कू मेमोरियल स्वर्ण पदक एवं डॉ. राधा कुमुद मुखर्जी स्वर्ण पदक से पुरुस्कृत किया गया है। इकरा को बीए में 84.05% नंबर मिले थे। इकरा को वर्ष 2021 में बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड कांस्य पदक से भी पुरुस्कृत किया जा चुका है। इकरा ने कहा कि, वह आगे उर्दू में पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा ग्रहण करेंगी। इसके पश्चात यूूजीसी व नेट परीक्षा देंगी एवं प्रोफेसर बनकर अपनी तरह की  लड़कियों को आगे बढ़ाएंगी। इकरा ने बताया कि, माँ तरन्नुम वारसी गृहणी है, जिन्होंने निरंतर हौसला बढ़ाया है।

ये भी पढ़े

⇒लखनऊ में 3 नए ओधोगिक क्षेत्रों हेतु 1100 एकड़ जमीन चिह्नित, 2 लाख लोगों के रोजगार की संभावना

 

⇒बीमा पॉलिसी का फायदा दिलाने के लिए 8.50 लाख की ठगी करने वाले हिरासत में

 

⇒उतरेटिया स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।