लखनऊ 20 जनवरी 2023: बीमा पॉलिसी का फायदा दिलाने का भरोसा देकर चिकित्सा विभाग से सेवानिर्वित अपर निदेशक डा. चन्द्रभानु गुप्त से ठगी करने वाले फरार आरोपी प्रदीप कुमार को गाजीपुर पुलिस ने वेब मॉल के पास से पकड़ लिया गया है।
आरोपी प्रदीप कुमार के गैंग के अन्य सदस्यों जिनमे समीर, दीपक खन्ना, संतोष कुमार, एस कुमार, राजीव अग्रवाल एवं आशी को पूर्व में ही हिरासत में लेकर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी प्रदीप कुमार देहरादून के डोईवाला में रहता है। आरोपियों ने डॉ.चन्द्र भानु गुप्त एवं सुनीता से 8.50 लाख रूपये बीमा पॉलिसी का फायदा दिलाने का भरोसा देकर ठगे थे।
इंस्पेक्टर सुनील सिंह के अनुसार, इंद्रानगर के रहने वाले डॉ.चन्द्र भानु गुप्त ने 27 फरवरी 2020 को मुकदमा लिखवाया था।विवेचना के समय प्रदीप का नाम प्रकाश में आया था। जाँच में प्रदीप ने कहा कि, वह बहुत समय से नेपालगंज जनपद में रहते हुए चाय का ठेला लगाता था।
ये भी पढ़े
⇒ लखनऊ में 3 नए ओधोगिक क्षेत्रों हेतु 1100 एकड़ जमीन चिह्नित, 2 लाख लोगों के रोजगार की संभावना
⇒ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक: यूपी में स्वास्थ्य सुविधाओं का किया जायेगा विस्तार, अफसर एवं कर्मचारी साथ दें