लखनऊ 22 जनवरी 2023: कोहरे के कारण आलमबाग बस स्टेशन से दिल्ली हेतु जाने वाली एसी बसों के संचालन पर लगायी रोक को पुनः संचालित करने के निर्देश दिये गये है। आलमबाग स्टेशन प्रभारी के अनुसार, पूर्व की भांति रात 9 बजे से 12 बजे के बीच में संचालित की जाने वाली दिल्ली, प्रयागराज एवं बरेली की समस्त एसी जनरथ, स्लीपर एवं वोल्वो की बस सेवाओं को पुनः संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं।
माघ मेले में मौनी अमावस्या स्नान हेतु शनिवार व रविवार को प्रदेश के अलग अलग इलाकों से आने वाले भक्तों के सुलभ आवागमन हेतु 95 और अधिक बसें आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग एवं अवध बस स्टेशन से संचालित की जायेंगी।
यात्रियों हेतु एसी व सामान्य दोनों तरह की बसों का संचालन किया जायेगा। माघ मेले के लिए 2800 और अधिक बसों को चलाया जायेगा । और यात्री इन बसों की जानकारी 9415049544 पर प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़े
उतरेटिया स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
लखनऊ में 3 नए ओधोगिक क्षेत्रों हेतु 1100 एकड़ जमीन चिह्नित, 2 लाख लोगों के रोजगार की संभावना
सचिवालय में नौकरी के नाम पर 25.50 लाख ठगने वाला पकड़ा गया।