लखनऊ 22 जनवरी 2023: बेरोजगारों को मलेशिया में नौकरी दिलाने का भरोसा देकर 12 लोगों से 10 लाख रूपये ठगने वाले आरोपी अहमद को गुडंबा पुलिस ने पकड़ लिया है। जबकि अन्य फरार आरोपी को ढूंढा जा रहा है।
पुलिस के अनुसार,बाराबंकी के फतेहपुर के रहने वाले मो.कलीम कुरैशी एवं अन्य बेरोजगार 11 युवकों से मलेशिया भेजने की बात कहकर बैंकाक का टूरिस्ट वीजा देकर 10 लाख ठगी करने वाले आरोपी अहमद को पकड़ लिया गया है। अन्य आरोपियों को ढूंढा जा रहा है।
बाराबंकी के फतेहपुर के रहने वाले मो.कलीम कुरैशी विदेश में नोकरी करना चाहते थे। इसी उद्देश्य से अहमद एवं मो मुजीब से भेंट की। कलीम के अतिरिक्त 11 अन्य युवकों ने भी अपने पासपोर्ट अहमद एवं मुजीब को वीजा लगवाने के लिए दे दिये एवं 10 लाख रूपये प्लेन टिकट एवं वीजा फ़ीस हेतु दिये गये। कलीम और उनके साथियों को अमौसी हवाई अड्डे पर मिलने के लिए बुलाया गया।
जहाँ पर समस्त लोगों को टूरिस्ट वीजा देकर बैंकाक भेज दिया गया। वहां पहुचने पर जालसाजी की जानकारी हुई। किसी प्रकार वापस आने पर गुडंबा कोतवाली में पैकरामऊ के अहमद एवं मुजीब के विरुद्ध मुकदमा लिखवाया। पुलिस के अनुसार, अहमद को पकड़ लिया गया है। एवं अन्य को ढूंढा जा रहा है।
ये भी पढ़े
बीमा पॉलिसी का फायदा दिलाने के लिए 8.50 लाख की ठगी करने वाले हिरासत में
उतरेटिया स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।