सी सी टीवी कैमरों की देखरेख में करायी जाएगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं, प्रतिदिन निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर DIOS को देनी होगी।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 24 जनवरी 2023: यूपी बोर्ड ने 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी की देखरेख में कराने एवं इसकी रिकार्डिंग कराने व स्कूलों के निरीक्षण की रिपोर्ट DIOS को उपलब्ध करने के निर्देश दिये हैं।

लखनऊ के DIOS राकेश कुमार पाण्डेय के अनुसार, राजधानी माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा 758 स्कूलों में से 308 को प्रयोगात्मक परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रयोगात्मक परीक्षा  कराने वाले स्कूलों के प्रिंसिपल को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि, अलर्ट रहते हुए प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की देखरेख में ही करायी जायें, इनकी डीबीआर रिकार्डिंग को भी सुरक्षित रखा जाये। जिससे आवश्यकता पड़ने पर यूपी बोर्ड को उपलब्ध कराया जा सके। डीएम ने परीक्षा केन्द्रों की देखरेख हेतु 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं। 

सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी ने देखी रिकार्डिंग

माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा 1045 केन्द्रों पर रविवार को आयोजित हुई। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने 43 ,DIOS ने 5 केन्द्रों का अचानक निरीक्षण किया।एवं राजधानी में 67 स्कूलों के बच्चों ने भौतिक,रसायन, जीव विज्ञान सहित दुसरे विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दीं। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं शिक्षा विभाग के अफसरों ने केन्द्रों का निरीक्षण कर लैब में सीसीटीवी रिकार्डिंग देखी। बाहर से आये परीक्षकों ने अपने समक्ष बच्चों से प्रयोग करवाया। 21 से 28 के मध्य प्रयोगात्मक परीक्षाएं होनी हैं। 

 एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में 27 मजिस्ट्रेट नियुक्त

डीएम सूर्य पल गंगवार ने 12वीं में प्रयोगात्मक परीक्षा पर कड़ी नजर रखने हेतु एडीएम प्रशासन विपिन मिश्रा के नेतृत्व में 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं। इनके द्वारा प्रतिदिन की स्कूलवार रिपोर्ट बनाकर DIOS आफिस को देंगे। इन्हें क्षेत्रवार प्रयोगात्मक परीक्षाओं की जिम्मेदारी सौपी गयी है।

ये भी पढ़े

परिचित ने प्लाट दिलाने के नाम पर जालसाजी करते हुए ठगे 6.14 लाख रूपये।

 

मुंबई पुलिस बनकर फर्जी एफआईआर की फोटो व्हाट्सएप पर भेजी,जेल जाने से बचाने हेतु महिला से ठगे 10 लाख।

 

कैंसर संस्थान एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के सहयोग से शीघ्र प्रारंभ करेगा फ्री उपचार।