कैंसर संस्थान एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के सहयोग से शीघ्र प्रारंभ करेगा फ्री उपचार।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 23 जनवरी 2023: चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के निदेशक डा.आर के धीमन के अनुसार,150 किमी की सीमा में आने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों में स्तन एवं फेफड़ों के कैंसर का परीक्षण निकट के जिला हास्पिटल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के सहयोग से फ्री में किया जायेगा। यह निर्णय शुक्रवार को संस्थान में आईसीएमआर के एडवांस मालीक्यूलर आंकोलाजी डायग्नोस्टिक सर्विसेज सेंटर एवं केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ रिसर्च की मीटिंग में लिया गया।

योजना पर कार्यवाही हेतु अस्पतालों के साथ संपर्क बनाया जाएगा। निकट के चिकित्सा संस्थान इस केंद्र के साथ सहयोग कर  काम करें। केंद्र एवं राज्य के बड़े वर्ग को इससे लाभ प्राप्त होगा। संस्थान की डा.दीप्ती मिश्रा के अनुसार, जिला हास्पिटल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त तैनात कर्मियों को ट्रेंड किया जाएगा।

संस्थान में डिजिटल पैथालोजी की जरुरत पड़ेगी। इससे प्रारंभिक चरण में ही स्तन कैंसर की पहचान की जा सकेगी। इस मीटिंग में कानपुर, हरदोई, फतेहपुर के सरकारी एवं प्राईवेट चिकित्सा विधालय के 30 प्रिंसिपल सम्मिलित हुए। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग की संयुक्त सचिव अनु नागर भी उपस्थित थी।

ये भी पढ़े

⇒ विदेश में नौकरी दिलाने के लिए 10 लाख ठगे,1 पकड़ा गया।

 

⇒ आलमबाग बस स्टेशन से दिल्ली जाने वाली एसी बसों का संचालन पुनः प्रारंभ, मौनी अमावस्या हेतु 95 अधिक बसों को चलाने के निर्देश।

 

⇒ बीमा पॉलिसी का फायदा दिलाने के लिए 8.50 लाख की ठगी करने वाले हिरासत में