परिचित ने प्लाट दिलाने के नाम पर जालसाजी करते हुए ठगे 6.14 लाख रूपये।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 23 जनवरी 2023: अलीगंज सेक्टर-सी के एम जी कालोनी के रहने वाले मोतीलाल व मंजू यादव को प्लाट दिलाने का भरोसा देकर जालसाज परिचित ने 6.14 लाख रूपये ठग लिए।

मोतीलाल एवं मंजू यादव को वर्ष 2022 में परिचित देशराज ने प्लाट दिलाने का आश्वासन देकर रामलखन से मिलवाया। पीड़ित ने 1200 वर्ग फिट प्लाट हेतु 6.14 लाख रूपये दिये। जिसकी रजिस्ट्री 30 जुलाई को उपनिबंधक ऑफिस  बीकेटी में करायी गयी। पीड़ित द्वारा प्लाट में निर्माण कार्य प्रारंभ कराने पर कुछ लोगों ने प्लाट को अपना बताते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया।

जिसकी शिकायत पीड़ितों ने जानकीपुरम के सरैया टोला के रहने वाले देसराज सिंह एवं सीतापुर के विक्रेता रामलखन से की। दोनों ने दूसरी जगह प्लाट दिलाने का भरोसा देकर 5 माह तक टहलाया फिर भी प्लाट नही दिलाया। दबाव बनाने पर गाली – गलौच एवं धमकी देने लगे ठगी का खुलासा होने पर पीड़ितों ने जालसाजी एवं धमकी का मुकदमा दर्ज कराया।

ये भी पढ़े

⇒ कैंसर संस्थान एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के सहयोग से शीघ्र प्रारंभ करेगा फ्री उपचार।

 

⇒ लेसा ने जी-20 सम्मेलन हेतु सौन्दर्यीकरण किया प्रारंभ, बिजली के पोल किये जा रहे कलर।

 

⇒ अमीनाबाद में तनाव , 2 धर्मो के लोगों में मारपीट, 4 घायल।