लखनऊ 24 जनवरी 2023: गोमतीनगर के कौशलपूरी के रहने वाले स्पर्श गुप्ता ने विभूति खंड थाने में लोहिया संस्थान के 2 चिकित्सकों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
स्पर्श के अनुसार, रविवार रात्रि लगभग 9.30 बजे राम मनोहर लोहिया हास्पिटल में उपस्थित एक मरीज की स्थिति देखकर उचित उपचार करने हेतु कहा एवं अपने मोबाइल से फोटो खीचने लगा। जिस पर वहां उपस्थित चिकित्सक अभिषेक गुप्ता एवं चिकित्सक गौरव गालियाँ देने लगे।
विरोध करने पर अपने एक दर्जन से अधिक सहयोगियों के साथ मिलकर उसे बहुत मारा एवं कमरे में घसीट कर ले गये वहां भी बहुत मारा-पीटा गया। और मोबाइल, आई डी व माइक भी छीन लिया।
इंस्पेक्टर विभूतिखंड के अनुसार, पीड़ित के शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लोहिया संस्थान कैम्पस में लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच की जा रही हैं।
ये भी पढ़े
राजधानी में बिजली चोरी करवाने वाले 2 संविदा कर्मचारियों को जाँच में आरोप सिद्ध होने पर किया बर्खास्त
सी सी टीवी कैमरों की देखरेख में करायी जाएगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं, प्रतिदिन निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर DIOS को देनी होगी।