लखनऊ 25 जनवरी 2023: सीएम योगी से सोमवार को उनके सरकारी आवास पर महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शिष्टाचार मुलाकात की। सीएम योगी ने बताया कि, प्रदेश की 25 सेक्टोरल नीतियों के संबंध में उधोगों की आवश्यकता एवं अपेक्षाओं पर विचार करते हुए हमने नीतियाँ बनाई हैं।
हमारे पास पर्याप्त भूमि बैंक है। बिजली आपूर्ति एवं मानव संसाधन की कोई कमी नहीं है। यहाँ निवेशकों का हित पूर्णतयः सुरक्षित है। सरकार महिंद्रा समूह को समस्त सुविधायें उपलब्ध कराएगी। इस दौरान पर्यटन, कृषि फार्म मशीनरी और ईवी सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश पर एकमत बनी।
सीएम ने कहा कि, एयरोस्पेस, कृषि व्यवसाय, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, निर्माण उपकरण, रक्षा, ऊर्जा, कृषि उपकरण, वित्त एवं मा,ओधोगिक उपकरण, सूचना प्रौद्योगिकी, हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स, रियल इस्टेट, रिटेल एवं शिक्षा क्षेत्र में महिंद्रा समूह की विशेषज्ञता है। इस समूह के अनुभव, तकनीक, रिसर्च एवं नवाचारों से यूपी को अत्यधिक फायदा मिलेगा।
आनंद महिंद्रा ने बताया कि ,यूपी की बेहतर कानून-व्यवस्था, नीतियां, आसान प्रणाली एवं काफी जनसंख्या महिंद्रा समूह को निवेश हेतु अनुकूल अवसर प्रदान करते हैं। देश के सबसे बड़े राज्य के विकास में सहायक बनने हेतु समूह उत्साहित है।
उन्होंने कहा कि, प्रदेश के पर्यटन स्थानों पर क्लब महिंद्रा का विस्तार होगा। जिससे पर्यटकों को जहां मदद प्राप्त होगी, वहीं रोजगार के नए अवसर भी तैयार होंगे। कृषि क्षेत्र में महिंद्रा समूह फॉर्म मशीनों का निर्माण करने हेतु प्रदेश में इकाई लगाने की मंशा है। यहां की इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल (ईवी) नीति को उत्साहवर्धक कहते हुए उन्होंने बताया कि, महिंद्रा समूह ईवी सेक्टर में काफी निवेश की योजना पर तैयारी कर रहा है।
ये भी पढ़े
⇒ राजधानी में बिजली चोरी करवाने वाले 2 संविदा कर्मचारियों को जाँच में आरोप सिद्ध होने पर किया बर्खास्त
⇒ जिस पत्नी की हत्या के आरोप में जेल गया पति,वह अपने दुसरे पति एवं 3 बच्चों संग मिली।