लखनऊ 05 फरवरी 2023: रविवार से हवाई अड्डे की तरह तैयार की गयी इंटिग्रेटेड पार्किंग चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्रारंभ हो जाएगी। वैसे पार्किंग का विधिपूर्वक उद्घाटन 9 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित करके किया जायेगा।
अब इधर-उधर गाड़ियों को खड़ी करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। कैमरों से इसकी निगरानी की जाएगी। हैंड हेल्ड डिवाइस से स्लिप बनने के 10 मिनट के अन्दर बाहर निकलने पर गाड़ियों से कोई फीस नहीं ली जाएगी।
जबकि इस अवधि के पश्चात पार्किंग फीस देनी पड़ेगी। इसलिए अब परिसर के अंदर गाड़ी से आने पर दस मिनट के बाद पार्किंग फीस का भुगतान करना पड़ेगा। रेल आरक्षण केंद्र से लखनऊ जंक्शन के सामने एवं पार्सल घर हनुमान मंदिर पर एंट्री व एग्जिट तैयार किये गए हैं।
पार्किंग फीस की दरें
- 60 रुपये 12 से 24 घंटे हेतु
- 40 रुपये 6 से 12 घंटे हेतु
- 20 रुपये 2 घंटे हेतु
- 30 रुपये 2 से 6 घंटे हेतु
ये भी पढ़े
यूपी सरकार एवं फिल्म टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुआ एमओयू, अपनी तरह का यूपी में यह पहला फिल्म स्टूडियो
वीजा अप्लीकेशन सेंटर का शुभारंभ, अब नहीं लगाने पड़ेंगे दिल्ली के चक्कर