Lucknow Samachar 20 फरवरी 2023: बछरावां [रायबरेली] इलाके में एक युवक को पहले से विवाहित होने की बात छिपाकर दूसरा विवाह करना महंगा पड़ गया। दुल्हन को विदा करने पहुंचे दुल्हे की ससुरालवालों ने लात-घूसों से जमकर धुनाई की।
इससे उसे गंभीर चोटें लगी हैं। उसे उपचार हेतु सीएचसी से जिला अस्पताल रेफेर किया गया है। इस मामले में पुलिस तहरीर के अनुसार कार्यवाही करेगी।
जनपद उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के मुसेंडी गाँव के रहने वाले दुर्गेश कुमार ने जनपद लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के ममईमऊ गाँव की पूनम से वर्ष 2013 में विवाह किया था। पूनम से उसके 2 बच्चे भी हैं । वर्त्तमान समय में दोनों के मध्य चल रहे विवाद के कारण पूनम अपने बच्चों सहित अपने मायके लखनऊ में रह रही है।
दूसरी तरफ दुर्गेश नौकरी हेतु केरल चला गया। दुर्गेश 2 दिन पूर्व ही घर वापस आया एवं शीघ्र विवाह कराने हेतु परिवारवालों से कहा, जिसके पश्चात परिवार वालों ने दुर्गेश के पहले से विवाहित होने की बात छिपाते हुए उसका विवाह लखनऊ के बछरावां कोतवाली क्षेत्र के पठान गाँव की लालती पुत्री गंगा प्रसाद के साथ तय कर दिया। दुर्गेश ने महाशिवरात्रि के पर्व पर जैसे-तैसे बछरावां के किसी मंदिर में ललई से विवाह कर लिया।
उधर, पहली पत्नी ने दुर्गेश के दुसरे विवाह की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने दुर्गेश से सम्बंधित समस्त बातों के बारे में ससुराल वालों को अवगत कराया। दुर्गेश अपनी दूसरी पत्नी को विदा करने हेतु शनिवार की शाम ससुराल आया तो नाराज ससुराल वालों ने उसे लात-घूसों से काफी मारा-पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें लगीं।
कोतवाल नारायण कुशवाहा के अनुसार, दुर्गेश द्वारा पूर्व से विवाहित होने की बात छिपाकर युवती से दूसरा विवाह करने से नाराज ससुराल वालों ने उसे मारा- पीटा। इस सम्बन्ध में तहरीर के अनुसार जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़े
Lucknow Samachar: बिल्डरों ने नहीं जमा कराए 132 करोड़ रुपये, बिल्डरों की संपत्तियां, ऑफिस सील कराने की कार्यवाही प्रारंभ
Lucknow Samachar: 11 रुपये प्रति यूनिट की दर से पावर कारपोरेशन खरीदेगी बिजली, उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर
Comments are closed.