लखनऊ 14 फरवरी 2023: विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो को चित्रकूट जेल से गिरफ्तार कर इस गोपनीय आपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम को डीजीपी द्वारा कमेंडेशन डिस्क देकर पुरुस्कृत किया जायेगा।
निखत बानो पर अब्बास को जेल से फरार कराने की साजिश रचने और कुछ पुलिस अधिकारियों, गवाहों एवं अभियोजन अफसरों का मर्डर कराने की साजिश रचने का आरोप है। कर्वी कोतवाली में उप निरीक्षक श्याम देव सिंह ने इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज कराया था।
इसके लिए चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, डिप्टी एसपी अनुज कुमार मिश्रा एवं उप निरीक्षक श्याम देव सिंह को मंगलवार को लखनऊ स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग में आमंत्रित किया गया है।
ये भी पढ़े
ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर 12 वर्षीय बच्चे की मृत्यु, ड्राइवर एवं उसका मित्र घटनास्थल से फरार।
लविवि प्रशासन ने परीक्षा कार्यक्रम संशोधित किया, 23 फरवरी से प्रारंभ स्नातक की परीक्षाएं।
Comments are closed.