लखनऊ 09 फरवरी 2023: पीएम नरेन्द्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट योजन स्थल पर 10 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.20 बजे तक लगभग 1 घंटा 50 मिनट तक रहेंगे। प्रातः 10.30 बजे आयोजन स्थल पर आने के पश्चात पीएम इन्वेस्ट यूपी 2.0 एवं ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे।
प्रातः 11 बजे पीएम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। समिट को 11.40 से 12.20 बजे तक पीएम संबोधित करेंगे। इसके पश्चात देश एवं दुनिया के मुख्य उधमियों के साथ पीएम मोदी फोटो सेशन में भी शामिल होंगे। प्रदर्शनी को पीएम देखेंगे, जिसके पश्चात उनका कार्यक्रम हवाई अड्डे हेतु प्रस्थान करने का है।
मेहमानों इत्यादि को खिलाये जायेंगे मोटे अनाज से बने भोजन
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कोदो, कुट्टू , ज्वार बाजरे की रोटी, सरसों का साग एवं यूपी व भारतीय पारंपरिक भोज के साथ मोटे अनाज से बने भोजन भी आने वाले मेहमानों, देशी-विदेशी निवेशकों एवं उधमियों को खिलाये जायेंगे।
प्रदर्शनी में लगायी जायेंगी 500 से अधिक स्टालें
इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि, प्रदर्शनी में 500 से अधिक स्टालें लगाई जायेंगी। देशी-विदेशी निवेशक अपने तकनीकी, उत्पादों को वहां प्रदर्शित करेंगे। सामान्य जनता हेतु समिट में लगाई जा रही प्रदर्शनी 13-14 फरवरी को खुली रहेगी।
यूपी हेतु पीएम मोदी कर सकते है कोई विशेष ऐलान
आने वाले लोक सभा चुनाव को देखते हुए यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि, पीएम मोदी यू पी हेतु फिर कोई विशेष ऐलान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्वेस्टर्स समिट-2018 में उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण का ऐलान किया था। उधमियों, अफसरों, निवेशकों एवं नेताओं की नजरें अब ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुँच रहे पीएम मोदी के भाषण पर टिकी है।
ये भी पढ़े
एडीजे से साइबर अपराधियों ने सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक बातें, हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज
IAS Officer Suspended: यूपी सरकार ने बिना अवकाश स्वीकृत कराये गायब आइएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को किया निलंबित