Global Investors Summit: मेडिकल इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर सेवाओं को किया गया हाईअलर्ट, इवेंट स्थल के अतिरिक्त टेंटसिटी में भी तैयार डेडिकेटेड हास्पिटल।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 09 फरवरी 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में लखनऊ की मेडिकल इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर सेवाओं को हाईअलर्ट किया गया है। इवेंट स्थल के अतिरिक्त टेंटसिटी में भी डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाये गये हैं।

देश विदेश के हाईप्रोफाइल लोगों के लिए SGPGI, KGMU सहित समस्त बड़े सरकारी हास्पिटलों के अतिरिक्त प्राइवेट हास्पिटलों को भी सतर्क किया गया हैं।

इसके अतिरिक्त ALS यानी एडवांस लाइफ सपोर्ट सहित 60 से अधिक एम्बुलेंस को भी डिप्लॉय किया गया। इन हास्पिटलों में 3 दिनों हेतु शिफ्ट वाइज मेडिकल टीम की ड्यूटी नियुक्त की गई हैं। 

किसी भी इमरजेंसी परिस्थिती से निपटने के लिए हास्पिटलों एवं चिकित्सकों को तैयार रहने को निर्देशित किया गया है, एवं प्रधानमंत्री के आगमन के संबंध में सेफ हाउस सहित मेडिकल कंटीजेंसी प्लान भी बनाया गया है।

7 बेड का अलग से बनाया गया हास्पिटल

इवेंट स्थल पर बलरामपुर हास्पिटल एवं अपोलो मेडिक्स ने 7 बेड के 2 डेडिकेटेड हास्पिटल अलग से बनाये हैं। इन हास्पिटलों  पर ALS एवं सामान्य एम्बुलेंस को भी तैयार किया गया हैं।

किसी भी आपातकालीन व्यवस्था से निपटने के लिए मेडिकल एक्सपर्ट्स को राउंड द क्लॉक तैनाती की गई हैं। इसके अतिरिक्त PHC के आधार पर 6 चिकित्सा शिविर केंद्र भी अलग से बनाये गए हैं। इसके अतिरिक्त प्राथमिक सेवाओं से युक्त 4 चिकित्सा शिविर केंद्र भी बनाए गए हैं।

समस्त बड़े सरकारी हास्पिटलों को किया गया अलर्ट

हवाईअड्डे के निकट राजनारायण लोकबंधु हास्पिटल, सिविल हास्पिटल सहित समस्त बड़े सरकारी हास्पिटलों को भी सतर्क किया गया हैं। शुक्रवार को पीएम के लखनऊ आगमन के संबंध में PGI एवं KGMU ने 3 सेट सेफ हाउस तैयार किए हैं। 

इन संस्थानों में समस्त सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सक एवं एडवांस मेडिकल फैसिलिटी को सतर्क किया गया हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का इनॉग्रशन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जायेगा।

अलर्ट मोड पर समस्त सेवाएं

मेदांता के निदेशक प्रो.राकेश कपूर ने कहा कि, इवेंट स्थल के सबसे नजदीक मेदांता हास्पिटल हैं, इसलिए समस्त सेवाए सतर्क मोड पर हैं। 5 चिकित्सकों सहित कुल 22 लोगों की मेडिकल टीम को टेंटसिटी पर तैनात किया गया हैं।

 समस्त तैयारियां पूरी

प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के लखनऊ दौरे पर प्रोटोकॉल के अंतर्गत सेफ हाउस भी तैयार किये गए हैं। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो.आरके धीमन ने बताया कि, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से संबंधित समस्त सभी तैयारी पूरी  कर ली गयी हैं।

ये भी पढ़े

Global Investors Summit: पीएम नरेन्द्र मोदी रहेंगे आयोजन स्थल पर, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे उदघाटन

 

एडीजे से साइबर अपराधियों ने सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक बातें, हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज

 

जी-20 सम्मेलन के कारण 9 फरवरी से 16 फरवरी तक शहीदपथ एवं उसके निकट मार्ग के यातायात पर रोक, भारी एवं कामर्शियल गाड़ियों का आवागमन पूर्णतयः प्रतिबंधित