एडीजे से साइबर अपराधियों ने सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक बातें, हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 09 फरवरी 2023: साइबर अपराधियों ने एडीजे व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें करते हुए उनसे रुपये की मांग की। सूचना मिलने पर प्राधिकरण के प्रशासनिक अफसर संदीप कुमार कौशिक ने, हजरतगंज थाने में मुकदमा लिखवाया है।

पुलिस इस संबंध में साइबर क्राइम सेल की सहायता लेकर छानबीन कर रही है। रुपयों की मांग व आपत्तिजनक बातें अपराधी राज्य विधिक प्राधिकरण का सचिव बनकर की गयीं थीं।

बातचीत के स्क्रीन शाट्स कराए उपलब्ध

निरंतर हो रही इस बातचीत से परेशान श्रावस्ती के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मृत्युंजय श्रीवास्तव ने राज्य विधिक प्राधिकरण के सचिव से संपर्क करते हुए उनको समस्त जानकारी उपलब्ध कराते हुए पुष्टि के लिए उन्होंने बातचीत की स्क्रीन शाट्स भी उपलब्ध कराये।

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक प्राधिकरण का कार्यालय जवाहर भवन की तीसरी मंजिल पर है। वरिष्ठ जिला जज स्तर के अधिकारी को प्राधिकरण का सचिव नियुक्त किया जाता है। उन्होंने इस प्रकार की बातचीत करने से इंकार किया।

जिसके पश्चात राज्य विधिक प्राधिकरण के अफसरों ने इस संबंध में बातचीत करने वाले के विरुद्ध मुकदमा लिखवाने का आदेश दिया। जिस पर प्रशासनिक अधिकारी संदीप कुमार कौशिक ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी।

जिसमें आरोप लगाया कि, किसी जालसाज ने श्रावस्ती में नियुक्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण मृत्युंजय श्रीवास्तव से सोशल मीडिया पर प्राधिकरण का सचिव बनकर बातचीत कर रहा है। उनसे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातचीत की एवं पेटीएम व जीएप के द्वारा रुपयों की मांग की है।

प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश मिश्रा के अनुसार, पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख लिया गया है। इस संबंध में साइबर क्राइम सेल की सहायता लेकर जाँच व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़े

राजधानी में ऑटो किराये में वृद्धि, नया किराया सोमवार से लागू।

 

युवाओं को ठग रहे सेना के नायब सूबेदार को एसटीएफ ने पकड़ा, 10 अभियर्थियों के मिले अभिलेख

 

जी-20 सम्मेलन के कारण 9 फरवरी से 16 फरवरी तक शहीदपथ एवं उसके निकट मार्ग के यातायात पर रोक, भारी एवं कामर्शियल गाड़ियों का आवागमन पूर्णतयः प्रतिबंधित