होली के दौरान वाहनों पर हुड़दंग या स्टंट करने पर गाड़ी को सीज करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस को किया जायेगा निरस्त

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 2 मार्च 2023: अगर किसी ने होली के दौरान गाड़ियों पर हुड़दंग या स्टंट किया तो उनके गाड़ियों को तत्काल सीज करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस को कैंसिल कर दिया जाएगा। इस दौरान पुलिस भी कड़ाई करेगी। इसके लिए एआरटीओ प्रवर्तन को कार्रवाई करने का निर्देश डीएम ने दिया है। हास्पिटलों में भी घायलों का उपचार करने हेतु आपात टीमें उपस्थित रहेंगी।

होली समितियों एवं संबंधित विभागों के अफसरों के साथ त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं हादसे रोकने हेतु   डीएम सूर्यपाल गंगवार ने तैयारी बैठक भी की है ।

डीएम ने बताया कि, होली के त्योहार के दौरान अभियान चलेगा। इस दौरान तेज गति, नशे में गाड़ी चलाना एवं स्टंटबाजी की चेकिंग की जाएगी। दोपहिया गाड़ी चालक नशे की स्थिति में स्टंट करते हैं। इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ऐसा न करें।

पुलिस के अतिरिक्त एआरटीओ प्रवर्तन इसके लिए कार्रवाई कराएंगे। एफएसडीए भी मिलावट की  संभावना के मद्देनजर  होली पर विशेष अभियान चलाकर खोवा, मिठाई के नमूने ले। शराब एवं अन्य मादक पदार्थों पर नियंत्रण रखने के लिए भी अफसर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

डीएम ने पुलिस अफसरों से कहा है कि, थाना स्तर पर भी शांति व्यवस्था के लिए तैयार कमेटियों की मीटिंग अवश्य करा लें। होली के जुलूस निकलने के मार्गों पर विशेष सतर्कता रखी जाए।

8 मार्च को खेला जायेगा रंग

डीएम ने कहा, होली का त्योहार 7 व 8 मार्च को मनाया जाएगा। 7 मार्च को होलिका दहन होगा, एवं 8 मार्च को रंग खेला  जायेगा। जहां भी होली जलाई जानी है। उसके निकट ऐसी कोई वस्तु या बिजली के तार नहीं हों, जिससे दुर्घटना की सम्भावना हो। होलिका दहन के दौरान अगर कहीं कोई विवाद है, तो उसका निस्तारण भी समय रहते करा लिया जाए।

होली समितियां इस दौरान शांति बनाए रखना सुनिश्चित कराएं। समस्त एसडीएम, एसीएम, पुलिस अफसर भी अपने क्षेत्रों में गश्त कर इसे सुनिश्चित कराएंगे।

पानी एवं बिजली की निर्बाध सप्लाई

डीएम ने लेसा के अफसरों एवं नगर निगम को निर्देशित किया है कि, पानी एवं बिजली की निर्बाध सप्लाई की जाये। पानी हेतु टैंकर की व्यवस्था रहे, जिससे पानी का संकट नहीं हो। रिजर्व में भी पानी के टैंकर रखने हेतु नगर निगम को कहा गया है। एवं अगर कहीं परेशानी है तो, बिजली हेतु मोबाइल ट्रांसफार्मर रखवाएं।

ये भी पढ़े

पीजीआई ने 15 वर्ष पश्चात जाँच के शुल्क में की 10 से 50% की वृद्धि, गर्वनिंग बॉडी की स्वीकृति के पश्चात नए शुल्क लागू।

 

नियामक आयोग ने स्वीकार किया प्रदेश की बिजली शुल्क में 18 से 23% वृद्धि का प्रस्ताव, मई या जून महीने में वृद्धि के प्रस्ताव की घोषणा

 

सरकारी चिकित्सा संस्थानों में गुर्दा ट्रांसप्लांट हेतु मिल रही 1 से डेढ़ साल बाद की तारीख, 350 मरीज वेटिंग लिस्ट में