युपी सरकार ने 4 जनपदों के DM सहित 12 IAS अफसरों के किये ट्रांसफर, अनिल कुमार द्वितीय बने प्रमुख सचिव श्रम सेवायोजन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 22 फरवरी 2023:  युपी सरकार ने मंगलवार रात 4 जनपदों जिनमे हापुड़, झाँसी, संतकबीरनगर एवं चंदौली के DM के ट्रांसफर सहित 12 IAS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं।  इनमे अनिल कुमार द्वितीय को प्रमुख सचिव श्रम सेवायोजन एवं लीना चौधरी को प्रमुख सचिव स्टाम्प रजिस्ट्रेशन के पद की जिम्मेदारी सौपी है।

इन अफसरों के भी बदले विभाग

 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर में मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर डा. अनिल कुमार को निदेशक सुडा के पद पर भेजा है। हेमंत राव को सचिवालय प्रशासन से हटाकर एसीएस पिछड़ा वर्ग एवं समाज कल्याण आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है। रविन्द्र नायक को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त कार्य-भार दिया है। सैमुअल पी को एमडी केस्को कानपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। 

अजय चौहान को पीडब्लूडी में एवं रजनीश गुप्ता को प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन में तबादला किया है। मेघा रूपम को एसीईओ ग्रेटर नोएडा के पद पर नियुक्त किया है ।

इन जनपदों के DM  के हुए ट्रांसफर

प्रेरणा शर्मा को DM हापुड़ बनाया गया है। आईएएस निखिल टीकाराम को चंदौली का डीएम बनाया गया है। निदेशक सूडा ईसू रस्तोगी को झांसी का डीएम बनाया गया है।

ये भी पढ़े

Lucknow Samachar: लुल्लू मॉल एवं सेंट्रम होटल को गृहकर बकाये का नोटिस, नगर निगम ने प्रारंभ की कड़ाई

लखनऊ को सुंदर बनाने हेतु लगाए गए पौधे चोरी, 400 रुपये का एक पौधा, 200 पौधे हुवे चोरी, केस दर्ज

 

स्टेट एसआईटी ने लेसा को 1.10 करोड़ का नुकसान पहुँचाने वाली 3 कंपनियाें के विरुद्ध दर्ज किया केस, उपभोक्ताओं की मिलीभगत से की जालसाजी