Lucknow Samachar 22 फरवरी 2023: कानपुर देहात की अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात ‘यूपी में का बा’ गाने वाली बिहार की नेहा सिंह राठौर कोउनके दिल्ली स्थित घर पर 160 सीआरपीसी की नोटिस दी, तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसके जवाब में कविता ट्वीट कर यूपी सरकार को घेरा।
नेहा की कविता ट्वीट कर अखिलेश यादव ने यूपी सरकर पर कसा तंज
यूपी में का बा
यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा
यूपी में कारोबार का बंटाधार बा
यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा
यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा
यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा
यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा
यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा
यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा
सीओ अकबरपुर प्रभात कुमार के अनुसार, मौखिक शिकायतें एवं अनेकों ट्वीट मिले थे कि, नेहा के गानों से समाज में भेदभाव एवं वैमनस्यता फैल रही है। जिसके पश्चात कानपुर देहात पुलिस के एक दल ने दिल्ली जाकर नेहा को सीआरपीसी 160 का नोटिस दिया था।
ये भी पढ़े
मोहनलालगंज में एक यात्री को कंडेक्टर ने चलती बस से फेंका नीचे, कंडेक्टर से अधिक किराया मांगने का किया था विरोध
Lucknow Samachar: नगर निगम संविदाकर्मी की लाश बरामद, महिला मित्र व् परिजनों ने फेकी थी नहर में लाश
Comments are closed.