Lucknow Samachar 2 मार्च 2023: प्रसूता की जिंदगी पौरूष अस्पताल की महिला चिकित्सक की मनमर्जी व लापरवाही ने ले ली। गिड़गिड़ाता रहा महिला का पति परन्तु चिकित्सक नहीं पिघली। अंत में महिला कि लाश को अच्छे उपचार का भरोसा देकर एक कार मे लादकर मेडिकल कालेज भेजवा दिया।
परिवार वाले महिला की मृत्यु के पश्चात लाश लेकर पौरुष अस्पताल पहुँच गये, एवं बवाल करने लगे। पुलिस से महिला के पति ने महिला चिकित्सक के विरुद्ध शिकायत की है। मोहनलालगंज के मऊ गांव के अवनींद्र ने पुलिस को दी तहरीर मे आरोप लगाया है कि, बुधवार को वह अपनी पत्नी सोनी (22) को प्रसव पीड़ा होने पर पौरूष अस्पताल ले गया।
पौरूष हॉस्पिटल की संचालिका चिकित्सक सुधा सिंह, भयभीत कर पत्नी की सर्जरी करने का दबाव बनाने लगी। जिसके पश्चात रूपये जमा करा लिए, एवं बिना किसी जांच के सर्जरी कर बच्चे को निकाल लिया।
पत्नी कि स्थिति इस बीच निरंतर ख़राब हो रही थी। बहुत प्रार्थना करने के बाद भी चिकित्सक नही पिघली एवं न ही पत्नी से मिलने दिया। आरोप है कि, बुधवार की रात महिला की मृत्यु के पश्चात चिकित्सक ने उसकी लाश को प्राईवेट गाड़ी से मेडिकल कालेज भेजवा दिया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया।
महिला की मृत्यु के पश्चात परिवार वाले लाश को पौरूष अस्पताल ले आए एवं बवाल करने लगे। अस्पताल में बवाल की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगो को शांत कराया। चिकित्सक के विरुद्ध महिला के पति ने तहरीर देकर केस दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।
इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे के अनुसार, महिला के पति ने तहरीर दी है। पुलिस ने केस से जुड़े दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है। सीएमओ लखनऊ को समस्त केस कि रिपोर्ट भेजी जाएगी।
ये भी पढ़े
होली के दौरान वाहनों पर हुड़दंग या स्टंट करने पर गाड़ी को सीज करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस को किया जायेगा निरस्त
Lucknow Samachar: कूड़ा प्रबंधन की कमान नगर निगम ने स्वयं संभाली, ईको ग्रीन की ओर से लगे कर्मचारी नगर निगम में भी करेंगे काम।
Comments are closed.