पुलिस ने मीना मार्केट क्षेत्र में फॉक्स कैफे हुक्का बार में कार्यवाही की, 4 हिरासत में

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 19 जनवरी 2023: इंदिरानगर के मीना मार्केट क्षेत्र में ब्लू फॉक्स कैफे रेस्टोरेंट में हुक्का बार संचालित किया जा रहा था। इसकी  सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने सोमवार रात्रि में दबिश डालकर मौके से 4 संचालकों को पकड़ लिया। इसी समय 4 हुक्के, 4 हुक्का पाइप, 2 चिलम एवं 3 हुक्का प्लेट और फ्लेवर प्राप्त किया। पुलिस ने समस्त लोगों के विरुद्ध केस लिख कर मंगलवार को अदालत में हाजिर किया, जहां से चारों को जेल भेज दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर सुनील कुमार सिंह के अनुसार,मीना मार्केट के निकट एक इमारत के तीसरे तल पर ब्लू फॉक्स कैफे रेस्टोरेंट संचालित होता है। रेटोरेंट का संचालन हजरतगंज के वजीरहसन रोड के रहने वाले कृष्णा राजभर, निशातगंज पेपर मिल कॉलोनी के रहने वाले प्रथम अरोड़ा, चौगवां इटौंजा के अंशु रावत एवं कैंट के रहने वाले शुभम सिंह करते हैं। रेस्टोरेंट में हुक्का बार संचालन की जानकारी मिलने पर दरोगा दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने सोमवार रात्रि में दबिश डाली तो मौके पर 6-7 लोग उपस्थित थे। पुलिस टीम ने मौके से हुक्का बार से संबंधित वस्तुएं प्राप्त करते हुए चारों संचालकों को हिरासत में ले लिया।

ये भी पढ़े

⇒ सरकारी विभागों में नौकरी के लिए 35 लाख ठगे।

 

⇒ इलाहाबाद उच्च न्यायालय का महत्वपूर्ण फैसला, कोरोना काल में वसूले गये शुल्क का 15% भाग स्कूलों वापस करे।

 

⇒ लखनऊ में इस माह से मरीजों को घर के निकट उपलब्ध होगा मुफ्त उपचार, दवा एवं परीक्षण की सुविधा।