रामचरित मानस की चौपाई के सम्बन्ध में स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सपा दो राहे पर, शिवपाल सिंह यादव ने कहा, यह उनका व्यक्तिगत बयान।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 18 फरवरी 2023: रामचरित मानस की चौपाई को लेकर आए स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से उठे तूफान के बीच सपा में असमंजस की स्थिति के साथ ही दोराहे पर खड़ी दिखायी दे रही है। 

राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने स्वामी प्रसाद के बयान को उनका व्यक्तिगत बयान बताते हुए पल्ला झाड़ा, तो पार्टी के विधायकों में गुटबंदी प्रारंभ हो गई।

विधायक डा. मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह ने खुल कर स्वामी प्रसाद के बयान का विरोध किया तो,  विधायक तूफानी सरोज ने स्वामी प्रसाद का सहयोग किया।

पार्टी में होते है हर प्रकार के लोग

बृहस्पतिवार को इटावा में राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने एक सवाल के जवाब में बताया कि, कुछ पार्टियां भोले शंकर की बारात के समान होती हैं, जिसमे हर प्रकार के लोग होते हैं,  कुछ टेढ़े मेढ़े, तो कुछ अच्छे लोग होते हैं।

सबको साथ लेकर चलना पड़ता है। कौन कहां काम आ जाए पता नहीं।  परन्तु कुछ राजनीतिक पार्टी वास्तव में इतनी शक्तिशाली होती हैं कि, जहां आदमी मुंह नहीं खोल सकता।

उनके इस बयान को बीच का रास्ता निकाल कर चलने के तरीके से देखे जाने के साथ ही उनके इस बयान के अनेक तरह के अर्थ निकाले जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर स्वामी प्रसाद मौर्य ने स्वयं की हत्या कराए जाने का शक व्यक्त किया है।

ये भी पढ़े

शासन ने कोविड काल के समय विद्यालयों द्वारा ली गयी फीस में से 15% फीस इसी सत्र में समायोजित किये जाने हेतु दिए निर्देश, विद्यालयों छोड़ कर जाने वाले विद्यार्थियों को भी यह धनराशि करनी होगी वापस

 

विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से प्रारंभ, 22 फरवरी को पेश होगा वित्त वर्ष 2023-24 का बजट

 

यूपी पावर कॉर्पोरेशन ने की बड़ी कार्यवाही, 3 अभियंताओं को लखनऊ से स्थानांतरित कर भेजा देवी पाटन जोन

1 thought on “रामचरित मानस की चौपाई के सम्बन्ध में स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सपा दो राहे पर, शिवपाल सिंह यादव ने कहा, यह उनका व्यक्तिगत बयान।”

Comments are closed.