लखनऊ 25 जनवरी 2023: उत्तर प्रदेश शासन ने बस्ती के 43.95 करोड़ रूपये के सड़क घोटाले में दोषी पाये गये पीडब्लूडी के एक्सइएन आलोक रमण की सेवा पूर्व में ही समाप्त कर दी थी।
अब दोषी पीडब्लूडी के 2 सहायक अभियंता अरविन्द कुमार आर्य एवं विनय कुमार राम की सेवा को समाप्त किये जाने का फैसला उच्च स्तर पर लिए जाने के पश्चात इनकी बर्खास्तगी की फाइल यूपीपीएससी को उपलब्ध करा दी गयी है।
नियमानुसार इसे आयोग की अनुमति हेतु भेजा गया है। समझा जा रहा है की, इस संबंध में औपचारिक आदेश शीघ्र ही पारित कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़े
लखनऊ नगर निगम में नौकरी दिलाने के संबंध में 5 लाख की ठगी करने वाले 5 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज।
राजधानी में बिजली चोरी करवाने वाले 2 संविदा कर्मचारियों को जाँच में आरोप सिद्ध होने पर किया बर्खास्त