यूपी में होली एवं शब-ए-बारात के कारण समस्त राज्य में अलर्ट जारी, पुलिस गश्त के साथ ड्रोन एवं सीसीटीवी से होगी निगरानी।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 5 मार्च 2023: यूपी में होलिका दहन एवं शब-ए-बारात के कारण समस्त राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान राजधानी लखनऊ में निकलने वाले जुलूस के कारण रूट डायवर्जन एवं पुलिस गश्त के साथ ड्रोन एवं सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। एवं डीजीपी डीके चौहान ने भी पीस कमेटी के साथ बैठक करने और गश्त करने के साथ ही  समस्त जनपदों के अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

बवालियों पर ड्रोन से रखी जाएगी विशेष नजर

जेसीपी कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने कहा कि, मंगलवार को होलिका दहन एवं शब-ए बरात एक ही दिन है। इसके संबंध में पुराने लखनऊ में सुरक्षा की विशेष तैयारी की गई है। इस दौरान बवालियों पर ड्रोन से विशेष निगरानी की जाएगी।

एडीसीपी के अनुसार, पुलिस को  सतर्क कर दिया गया है। रस ड्राइविंग करने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। नशे में गाड़ी चलाने वालों के चालान काटे जाऐंगे। ट्रैफिक और थाना पुलिस सड़क पर उतर कर वाहन चालकों की ब्रीथ एनेलाइजर से चेकिंग करेगी। शहर के समस्त संवेदनशील जगहें भी चिंहित किए गए हैं।

डीसीपी पश्चिम एच चन्नप्पा, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी चौक आइपी सिंह ने कई थानों के पुलिस बल, पैरामिलिट्री  एवं पीआरवी के साथ शनिवार शाम संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गयी है ।

होलिका दहन एवं शब-ए-बरात के कारण यातायात व्यवस्था में होगा परिवर्तन

एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार पटेल ने  बताया कि, होलिका दहन एवं शब-ए-बरात के कारण मंगलवार शाम 6 बजे से रात कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान  वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करना पड़ेगा।

होलिका दहन एवं शब-ए-बरात के दौरान डायवर्जन व्यवस्था की सूची

  • अमीनाबाद छतरी वाला चौराहा से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात पोस्ट आॉफिस अमीनाबाद या श्री राम रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • गुइन रोड चौराहे से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात पोस्ट आॉफिस अमीनाबाद या कैसरबाग बस अड्डा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • ख्यालिगंज तिराहा से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा गुइन रोड, पोस्ट आॉफिस अमीनाबाद या कैसरबाग अशोक लाट चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • श्री राम रोड तिराहा कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात चौक चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात घण्टाघर रूमी गेट चौकी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • कैसरबाग अशोकलाट चौराहे से वाहन नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह वाहन लाटूश रोड या कैसरबाग बस अड्डा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।
  • चौक चौराहे से सामान्य यातायात कोनेश्वर चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रूमी गेट चौराहा घण्टाघर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा
  • हरदोई रोड से आने वाले वाहन (रोडवेज बसों को छोड़कर) अन्य दुबग्गा पेट्रोल पंप तिराहे से बालागंज, चौक की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन वाहन बुद्धेश्वर, आइआइएम रोड, सीतापुर रोड होकर जाएंगे।
  • कैसरबाग बस अड्डा से सीतापुर की ओर जाने वाली रोडवेज बसे एवं भारी वाहन डालीगंज पुल से शाहमीना, पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेगीं। यह वाहन डालीगंज पुल चैराहा से दाहिने आइटी चौराहा, निराला नगर, पुरनिया होकर जाएंगे।
  • कैसरबाग बस अड्डा से हरदोई रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसे शाहमीना से पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेगीं। यह बसे शाहमीना तिराहे से बाएं मेडिकल कालेज, मेडिकल क्रास (चरक), कोनेश्वर चैराहा होकर जाएंगी।
  • कैसरबाग, हजरतगंज से आने वाले सामान्य वाहन शाहमीना तिराहा से पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेंगे।यह वाहन मेडिकल कालेज, चैक से कोनेश्वर या डालीगंज पुल चैराहे से दाहिने आइटी चैराहा होकर जाएंगे।
  • पक्का पुल खदरा साइड तिराहा से सामान्य वाहन पक्कापुल से चौक की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन नया पुल बंधा रोड, डालीगंज बाजार होकर जाएंगे।
  • नीबू पार्क (रूमी गेट पुलिस चौकी) चौराहा से वाहन बड़ा इमामबाड़ा, पक्का पुल की ओर नहीं जाएंगे।यह वाहन मेडिकल क्रास, चौक व नए पुल से होकर जाएंगे।
  • कोनेश्वर चौराहे से वाहन यातायात नीबू पार्क चैराहा (रूमी गेट) की ओर नहीं जाएंगे। यह यातायात चौक, बालागंज होकर जाएंगे।
  • रकाबगंज पुल से सामान्य यातायात नादान महल रोड (नक्खास) की ओर नहीं जा सकेंगे।यह वाहन मेडिकल कालेज, नाका फिस अमीनाबाद या श्री राम रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • राणा प्रताप चौराहे से आगे नया ओवर ब्रिज ढाल से ऐशबाग की ओर सामान्य वाहन नहीं जाएंगे। यह वाहन चारबाग, नत्था, मवैया होकर जा सकेंगे।
  • नाका चौराहा से बड़े वाहन, चार पहिया ऐशबाग पुल की ओर नहीं जा सकेंगे।यह वाहन रकाबगंज पुल, नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
  • 2 पहिया वाहन मोतीनगर, राजेंद्र नगर चौराहा से आगे एवं ऐशबाग पुल के नीचे ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जाएंगे।यह वाहन मोतीनगर, राजेंद्रा नगर एवं ऐशबाग स्टेशन रोड, भूसामंडी होकर जाएंगे।
  • हैदरगंज तिराहा (लाल माधव) से ऐशबाग ईदगाह, ऐशबाग पुल की तरफ दो पहिया वाहनों के अतिरिक्त कोई भी चार पहिया, भारी वाहन नहीं जाएंगे। यह वाहन बुलाकी अड्डा, मिल एरिया होकर जाएंगे।
  • स्टेशन रोड, कानपुर रोड से आने वाले भारी वाहनों को मवैया तिराहे से एवरेडी, मिल एरिया की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन चारबाग, आलमबाग होकर जाएंगे।
  • आलमबाग चौराहे से भारी वाहन (लंगड़ा फाटक) बाबू जगजीवन राम अकादमी, एवरेडी, मिल एरिया की तरफ नहीं जाएंगे। यह वाहन आलमबाग, बाराबिरवा के रास्ते जाएंगे।

लखनऊ में लगेंगे अतिरिक्त सुरक्षा बल

  • मोबाइल पार्टी : 25
  • क्यूआरटी मोबाइल पार्टी : 50
  • क्लस्टर मोबाइल : 265
  • एलआइयू टीम : 14
  • पिकेट प्वाइंट : 215
  • पैरामिलिट्री फोर्स : चार कंपनी
  • पीएसी : 10 कंपनी
  • एडीसीपी : 14
  • एसीपी: 15

ये भी पढ़े

डीजीपी के सरकारी नंबर की स्पूफिंग, साइबर ठगों ने कानपुर के 2 थानेदारों सहित अनेक पुलिस अफसरों को फोन कर धमकाया

 

यूपी में 115 नई बसें प्रारंभ, प्रदेश के सभी जनपदों से लखनऊ के लिए चलेगी बस, इनमे 76 बसें राजधानी एवं 39 बसें हैं साधारण

 

उप मुख्यमंत्री के निर्देश,समस्त हास्पिटलों में नेत्र व त्वचा रोग विशेषज्ञ होली पर रहेंगे उपस्थित, आपात स्थिति में अविलम्ब बुलाया जाएगा।

Comments are closed.