टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ प्रदेश के 150 आईटीआई को अपग्रेड करने हेतु एमओए किये गये साइन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 28 फरवरी 2023: शनिवार को टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ प्रदेश के 150 आईटीआई को अपग्रेड करनेके लिए सरकार ने  5 हजार करोड़ से अधिक का एमओए साइन किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार टाटा टेक्नोलॉजी के साथ एमओए के आदान-प्रदान के दौरान अपने संबोधन में कहा कि, प्रदेश के युवाओं को इंडस्ट्री एवं बाजार की मांग के अनुसार अपना कौशल निखारने हेतु अब कहीं और नहीं भटकना पड़ेगा, इससे प्रदेश के युवाओं के कौशल को निखारने के लिए नया मंच मिलेगा।

स्किल डेवलप करने में होगा सहायक

यूपी सरकार ने बताया कि, हमें वक़्त के साथ अपने स्किल को अपग्रेड करना होगा। इसके लिए ये एमओए न केवल राज्य के युवाओं के स्किल डेवलप करने में सहायक होगा, बल्कि टाटा टेक्नोलॉजी के कार्यक्रमों को भी आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।

हम अगर नई टेक्नोलॉजी के साथ नहीं चले तो निश्चित रूप से पिछड़ जाएंगे। तेजी से बदल रही दुनिया में तकनीकी स्तर पर व्यापक बदलाव हुए हैं, मगर प्रदेश के आईटीआई को कभी अपग्रेड करने के संबंध में नहीं सोचा गया। 

अब नई पहल से आईटीआई की प्रयोगशालाएं, इक्विपमेंट तो अपग्रेड होंगी ही, साथ ही साथ टाटा टेक्नोलॉजीज के उच्च ट्रेनर भी प्रदेश की आईटीआई को मिलेंगे। इससे प्रत्येक वर्ष 35 हजार युवाओं को ट्रेंड करने के साथ ही उन्हें टाटा एवं देश, विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरी प्राप्त हो सकेगी।

पूरे प्रोजेक्ट की कीमत का 87% अंश टाटा टेक्नोलाजी लिमिटेड द्वारा तथा 12% अंश राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। आपको बता दें कि, टाटा टेक्नोलॉजीज की तरफ से प्रदेश में संचालित होने वाले 150 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों(आईटीआई) को उन्नत मशीनरी एवं इक्विपमेंट से अपग्रेड करने का कार्य प्रारंभ किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश की छवि देश, दुनिया में बदली

व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग के राज्य मंत्री [ स्वतंत्र प्रभार ] कपिल देव अग्रवाल ने इस मौके पर बताया कि, बिना कौशल विकास के उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर नहीं हो सकता है, एवं भारत की आत्मनिर्भरता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है। सीएम योगी के नेतृत्व में विगत 6 साल में उत्तर प्रदेश की छवि देश एवं दुनिया में परिवर्तित हुई है ।

राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका 

टाटा टेक्नोलॉजीज के सीईओ वॉरेन हैरिस ने बताया कि, टाटा ग्रुप अपने संस्थापक जमशेद जी टाटा के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी की तरफ से न्यूऐज के 11 दीर्घकालीन ट्रेड्स एवं 23 नवीन अल्पकालीन कोर्सेज चलाए जाएंगे। इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी कंपनी होने के नाते हमारी कंपनी का फोकस यहां के युवाओं को इस क्षेत्र में अच्छा बनाना है।

आधुनिकीकरण किए जाने की जरूरत

चौथी औद्योगिक क्रांति (इंडस्ट्री 4.0) की मांग के अनुसार, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का आधुनिकीकरण किए जाने की जरुरत बताई गयी। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के तहत प्रदेश में कुल 305 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) संचालित हैं, जिनमें अनेक तरह के कुल 72 व्यवसाय संबंधी प्रशिक्षण संचालित किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े

मायावती ने की घोषणा: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद एवं उनके परिवार को दोषी पाए जाने पर अतीक की पत्नी शाइस्ता को बीएसपी से किया जायेगा निष्काषित

 

आईटी से निशातगंज की तरफ जाने वाला इंदिरा ब्रिज के गर्डर गल गये, दीवारों में पड़ीं दरारें,1 महीने हेतु ब्रिज पर यातायात प्रतिबंधित

 

Lucknow Samachar: नोवा हास्पिटल में उपचार के दौरान मरीज की मृत्यु, परिवारवालों ने लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा